Professor-Student Marriage Video: शादी का मंडप बन क्लासरूम: फर्स्ट ईयर के छात्र से महिला प्रोफेसर ने रचाई शादी, सिंदूरदान-जयमाला की तस्वीर हुई वायरल...

Professor-Student Marriage Video: शादी का मंडप बन क्लासरूम: फर्स्ट ईयर के छात्र से महिला प्रोफेसर ने रचाई शादी, सिंदूरदान-जयमाला की तस्वीर हुई वायरल...

Update: 2025-01-30 11:34 GMT

Professor-Student Marriage Video: पश्चिम बंगाल। एक सरकारी विश्वविद्यालय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला प्रोफेसर ने अपने ही क्लासरूम में एक प्रथम वर्ष के छात्र से शादी रचा ली. यह घटना मंगलवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वही तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद से हर तरफ हंगामा मच गया है.

दरअसल, यह मामला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का है. वीडियो में दुल्हन की पोशाक पहने प्रोफेसर और छात्र को एक-दूसरे को माला पहनाते और सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है. विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की हेड महिला प्रोफेसर लाल कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी पहने दुल्हन की तरह सजी हुई थीं. विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र ने कक्षा में ही प्रोफेसर से शादी रचाई, मांग में सिंदूर भर दिया और एक-दूसरे को माला पहनाई. क्लासरूम में मौजूद अन्य छात्रों ने उनका स्वागत किया. यहां देखिए वीडियो...

Full View

बता दें कि, इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर से स्पष्टीकरण की मांग भी की है. हरिंगहाटा टेक्नोलॉजी कॉलेज के कार्यवाहक कुलपति तपश चक्रवर्ती ने बताया, इस पूरे विवाद पर प्रोफेसर डॉ. पायल बनर्जी की सफाई आई है. उन्होंने दावा किया कि यह वास्तविक शादी नहीं थी. उनकी क्लास में कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए किए जाने वाले साइको-ड्रामा परफॉर्मेंस का हिस्सा था. उन्होंने आगे बताया कि यह वीडियो क्लास के छात्रों को समझाने के लिए बनाया गया था. और उनकी सहमति के बिना इसे लीक किया गया है. वीडियो लीक करने वाले छात्रों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई करने की बात की है. वही यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर सुशांतो कायाल ने महिला प्रोफेसर के दावों को खारिज किया है. और उनके काम को अनुशासनहीनता बताया है. साथ ही यूनिवर्सिटी टीचर्स यूनियन ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. 


Tags:    

Similar News