Narayanpur News: CG पटवारी निलंबित: बंटवारा प्रकरण में आदेश के बाद भी अभिलेख सुधार नहीं करने वाला पटवारी हुआ निलंबित...

Update: 2023-04-21 12:28 GMT

CG Narayanpur News : नारायणपुर। बंटवारा प्रकरण मे आदेश के बाद भी अभिलेख सुधार नही करने वाले पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। रेमावण्ड के हल्का पटवारी चंद्रेश पात्र द्वारा तहसीलदार नारायणपुर के आदेश उपरांत भी अभिलेख दुरूस्त नहीं किया था। जिसके चलते अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश के अनुसार हल्का पटवारी चन्द्रेश पात्र पटवारी हल्का नंबर 09 रेमावण्ड द्वारा शिकायतकर्ता राजमन वड्डे, निवासी ग्राम कुढारगांव, के बंटवारा प्रकरण में तहसीलदार के द्वारा आदेश किये जाने के उपरांत भी अभिलेख दुरूस्त नहीं किया गया था।

और शिकायतकर्ता के शिकायती आवेदन प्रस्तुत किये जाने उपरान्त अभिलेख दुरूस्त किया गया। इस संबंध में हल्का पटवारी ने संतोषप्रद एवं समाधानकारक जवाब, दस्तावेज भी प्रस्तुत नही किया। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (अ).(ब).(स) के विरुद्ध है तथा आचरण नियम 12 के तहत दोषसिद्ध पाया गया है। इस निलंबन अवधि में चन्द्रेश पात्र पटवारी का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नारायणपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Full View

Tags:    

Similar News