Janjgir Teacher News: बिना अनुमति के स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जाने वाले प्रधान पाठिका समेत चार शिक्षकों का कटा वेतन, एक शिक्षिका रिलीव

Janjgir Teacher News: बिना अनुमति के स्कूल के समय में स्कूल में ताला लगा बच्चों को पिकनिक ले जाने के मामले में प्रधान पाठिका समेत चार शिक्षकों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। डेपुटेशन पर जमी एक शिक्षिका का डेपुटेशन खत्म कर मूल स्कूल के लिए रिलीव कर दिया गया है।

Update: 2025-01-02 16:06 GMT

Janjgir Teacher News: जांजगीर। उच्च अधिकारियों की अनुमति लिए बिना स्कूल में ताला लगाकर स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जाने के मामले में शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। कलेक्टर आकाश छिकारा का निर्देश के बाद प्रधान पाठिका समेत 4 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। पूरा मामला पामगढ़ ब्लॉक से जुड़ा है। इसके अलावा पामगढ़ ब्लॉक की एक शिक्षिका को रिलीव भी कर दिया गया है।

जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंडीपारा की प्रधान पाठिका और शिक्षक 13 दिसंबर को शासकीय मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर पिकनिक पर चले गए थे। अवकाश नहीं होने के बावजूद स्कूल के समय में स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक और विद्यार्थी पिकनिक पर चले गए। पूर्व में बलौदा ब्लॉक में पिकनिक के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत के बाद बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के पिकनिक जाने पर रोक लगा दी गई थी।

पिकनिक जाने के लिए शिक्षकों ने डीईओ और बीईओ से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली न ही छुट्टी ली बल्कि स्कूल समय में ही स्कूल में ताला लगा पिकनिक चले गए। इसी दिन अपार आईडी के काम को लेकर पामगढ़ बीईओ ने ब्लॉक मुख्यालय में बैठक रखी थी। यहां अनिवार्य तौर पर प्रधान पाठकों को पहुंचना था। पर प्रधान पाठिका और अन्य शिक्षकों ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था।

मामले के कलेक्टर आकाश छिकारा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ को कार्यवाही कर अवगत कराने के आदेश जारी किए। जिस पर पामगढ़ बीईओ ने प्रधान पाठिका समेत स्कूल के चारों शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं होने पर सभी के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इनके कटे वेतन

प्रधान पाठिका मीना पाटले, शिक्षक एलबी सोमनाथ भारद्वाज, चंद्रप्रभा साहू और खुशबू चतुर्वेदी के एक दिन के वेतन कटौती के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा दूसरे स्कूलों में अटैच शिक्षकों के अटैचमेंट भी खत्म कर मूल पद में वापस भेजे जा रहे हैं। बीईओ ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंडीपारा की शिक्षिका एलबी सोनम तिवारी को मूल शाला के लिए कार्य मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

Tags:    

Similar News