Ghee For Skin Care: स्किन के लिए अमृत है देसी घी, झुर्रियां हों या ड्राईनेस सब हो जायंगे गायब

Ghee For Skin Care: देसी घी की, घी मे फैट (वसा), विटामिन ए, ई, और के, और ओमेगा-3 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारी सेहत के लिए तो अच्छा होता ही साथ ही हमारी स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना गया है. आइये जानते है कैसे (Ghee For Skin Care) हम स्किन केयर के लिए घी का उपयोग कर सकते हैं.

Update: 2025-04-19 10:58 GMT

Ghee For Skin Care: आमतौर पर हम सभी अपने बिजी रूटीन में अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख पाते, जिस से हम सैलून जा कर अपने पैसे खर्च कर त्रेत्मेंट लेना पड़ता है, ऐसे में हम आज आपको बताएंगे की आप कैसे सबके घरों में आमतौर पर मिलने वाली चीज़ से कैसे स्किन केयर करें,

जी हाँ हम बात कर रहे देसी घी की, घी मे फैट (वसा), विटामिन ए, ई, और के, और ओमेगा-3 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारी सेहत के लिए तो अच्छा होता ही साथ ही हमारी स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना गया है. आइये हनते है कैसे (Ghee For Skin Care) हम स्किन केयर के लिए घी का उपयोग कर सकते हैं.

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है घी

1. ड्राई स्किन से राहत

घी में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की गहराई तक नमी पहुंचाते है. यह रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है. रात को सोने से पहले चेहरे और शरीर पर हल्के हाथों से घी की मालिश करने से त्वचा में निखार आता है.

2. झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है

घी में मौजूद विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते है. यह झुर्रियों और महीन लाइन को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा जवां और ताजगी से भरपूर दिखती है.

3. डार्क सर्कल्स और थकी हुई आंखों के लिए

आंखों के नीचे की त्वचा बहुत पतली और संवेदनशील होती है, घी में मौजूद पोषक तत्व इस एरिया को हाइड्रेट करते हैं और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते है. रात को सोने से पहले आंखों के नीचे हल्के हाथों से घी की मालिश करें.

4. फटे होंठों के लिए प्राकृतिक लिप बाम

घी फटे और सूखे होंठों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक लिप बाम है, रात को सोने से पहले होंठों पर घी लगाने से होठ मुलायम और स्वस्थ रहते है.

5. त्वचा की चमक और निखार बढ़ाए

घी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारते है, यह स्किन को नेचुरली चमक प्रदान करता है और थकी हुई त्वचा को ताजगी देता है.

देसी घी से बने कुछ आसान फेस पैक

घी और बेसन फेस पैक

2 चम्मच घी, 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी  को मिलाकर पेस्ट बनाए. इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धी लें, यह पैक त्वचा को निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है.

घी और शहद मॉइस्चराइज़र

चम्मच घी, 1 चम्मच शहद दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगा लें, 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह त्वचा को गहरी नमी देता है और उसे मुलायम बनता है.

घी और एलोवेरा जेल फेस मास्क

1 चम्मच घी और 1 चम्मच एलोवेारा जेल को मिलाकर चेहरे पर लगाये, 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धों दें  यह मास्क स्किन को ठंडक पहुंचाता है और उसे हाइड्रेट करता है.

देसी घी खाने के साथ-साथ स्किन की देखभाल के लिए भी फायदेमंद हैं. इसके नियमित उपयोग से त्वचा में निखार आता है, झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा अच्छी रहती है.

Tags:    

Similar News