Gariaband News: स्कूल बस पलटी, छुट्टी के बाद लौट रहे थे विद्यार्थी घर, तभी हुआ हादसा, परिजनों का हंगामा...

Update: 2023-08-19 13:00 GMT
Gariaband News: स्कूल बस पलटी, छुट्टी के बाद लौट रहे थे विद्यार्थी घर, तभी हुआ हादसा, परिजनों का हंगामा...
  • whatsapp icon

गरियाबंद। देवभोग के गिरसूल गांव के पास स्कूली बस पलट गई। हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बस से बच्चों को निकाला। हादसे में दो से तीन बच्चों को मामूली चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर बीएचएन स्कूल की बस 30 बच्चों की छुट्टी होने के बाद उन्हें उनके घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान गिरसूल के पास मोड़ में अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई।

इस हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर बच्चों का रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चे ठीक है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधक और चालक पर अपना गुस्सा निकालने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News