Rajsthan News: फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी की शिकायत: शिक्षकों के दस्तावेजों की दोबारा जांच शुरू, फर्जी सर्टिफिकेट मिलने पर...
Shikshako Ke Dastavej Ki Janch: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में आज से विशेष अभियान समूह (SOG) की सिफारिश पर शिक्षक भर्ती की जांच शुरु हो गई है। जालौन शिक्षा विभाग की टीम पिछले 5 साल में शिक्षक भर्ती परिक्षाओं से शिक्षक बनने वालों के दस्तावेज की फिर से जांच करेगी।
Rajsthan News
Shikshako Ke Dastavej Ki Janch: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में आज से विशेष अभियान समूह (SOG) की सिफारिश पर शिक्षक भर्ती की जांच शुरु हो गई है। जालौन शिक्षा विभाग की टीम पिछले 5 साल में शिक्षक भर्ती परिक्षाओं से शिक्षक बनने वालों के दस्तावेज की फिर से जांच करेगी।
फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी की मिली थी शिकायत
जांच विभाग के रिपोर्ट में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाई है। इसी को देखते हुए विशेष अभियान समूह (SOG) ने बाड़मेर में 5 साल में शिक्षक भर्ती परिक्षाओं से शिक्षक बनने वालों के दस्तावेज की फिर से जांच करने की मांग की थी। मांग को मंजूरी देते हुए शिक्षा विभाग ने जांच की जिम्मेदारी जालौन शिक्षा विभाग को सौंपी है। जालौन शिक्षा विभाग की टीम अब पिछले 5 साल में शिक्षक बनने वालों के दस्तावेजों की फिर से जांच करेगी।
शिक्षा विभाग की सख्त चेतावनी
शिक्षा विभाग ने डाइट बाड़मेर को जांच केंद्र बनाया है। इसी के साथ ही टीम ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह जांच में शिक्षा विभाग का सहयोग दें। साथ समय पर उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि गड़बड़ी करने और फर्जी तरीके से नौकरी पाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि जालौन की 10 सदस्य टीम ब्लॉकवार पिछले पांच सालों में शिक्षक बनने वालों के दस्तावेज और चयन प्रक्रिया की जांच करेगी। वहीं बाड़मेर के गुड़ामालानी ब्लॉक से अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच की शुरुआत हो गई है।
28 अगस्त से 17 सितंबर तक चेक होगी चयन प्रक्रिया और दस्तावेज
- 28 अगस्त 2025: गुड़ामालानी ब्लॉक में 378 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 29 अगस्त 2025: पटौदी पंचायत में 37 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 1 सितंबर 2025: सिणधरी ब्लॉक में 363 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 3 सितंबर 2025: धोरीमन्ना ब्लॉक में 499 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 7 सितंबर 2025: चौहटन ब्लॉक में 568 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 13 सितंबर 2025: शिव ब्लॉक में 423 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 16 सितंबर 2025: बालोतरा ब्लॉक में 502 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच
- 17 सितंबर 2025: बाड़मेड़ मुख्यालय के 20 पंचायतों के अभ्यर्थियों के दस्तावेज की होगी जांच