Chhattisgarh Teacher Posting Scam: पोस्टिंग घोटालाः 3500 शिक्षक पोस्टिंग को निरस्त करना स्कूल शिक्षा मंत्री का अधिकार नहीं, सीएम भूपेश के पास भेजी जाएगी फाइल

Update: 2023-08-08 14:27 GMT

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग को हिला देने वाले शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में विभागीय मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश पर विभाग दोषी लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराने जा रहा है। मगर रही पोस्टिंग को निरस्त करने की बात तो ये स्कूल शिक्षा मंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए फाइल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजी जाएगी। वैसे भी ठीक विधानसभा चुनाव के पहले ऐसे बड़े फैसले सरकार स्तर पर ही लिए जाते हैं। कमिश्नरों की जांच में करीब साढ़े तीन हजार पोस्टिंग संशोधनों की जानकारी आई है। इनमें सबसे अधिक बिलासपुर में खेला हुआ।

ज्ञातव्य है, स्कूल शिक्षा मंत्री चौबे ने कल मंत्रालय में पोस्टिंग संशोधन घोटाले पर मंत्रालय में एक अहम बैठक ली थी। इस बैठक में विभाग के सारे शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में तय हुआ कि संशोधन निरस्त करने के साथ ही इस कांड में लिप्त लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराई जाए। जानकार अफसरों का कहना है कि पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने में कोई दिक्कत नहीं। मगर पोस्टिंग निरस्त करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री तक जाएगी। क्योंकि पोस्टिंग के बाद आदेश में संशोधन हुआ है। यह ट्रांसफर का केस है। और इस समय तबादलों पर प्रतिबंध है। बिना समन्वय के अनुमोदन के कोई ट्रांसफर या संशोधन हो नहीं सकता।

पता चला है, पोस्टिंग संशोधन निरस्त करने की फाइल आज शाम तक मंत्री के यहां से नहीं आई थी। फाइल आने के बाद उसे मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री अगर इसे अनुमोदित कर दिए तो फिर विभाग जेडी को संशोधन निरस्त करने के लिए आदेशित करेगा। क्योंकि, नियोक्ता जेडी है।

CG TeacherPosting Scam: शिक्षक पोस्टिंग घोटाला: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले-आर्थिक रूप से लेनदेन हुआ है...आगे और अधिकारी सस्पेंड होंगे...

CG TeacherPosting Scam रायपुर। शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पदोन्नति के बाद जो संसोधन का खेल खेला गया, उसमें शिक्षकों को बहुत नुकसान हुआ है। दूर से दिखाई दे रहा है कि इसमें आर्थिक रूप से लेनदेन का काम हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

CG पोस्टिंग घोटाला: क्या कोरबा कलेक्टर की तरह बड़ा फैसला करेंगे स्कूल शिक्षा सचिव और डीपीआई? क्या पदोन्नति में हुए संशोधन पर गिर सकती है निरस्तीकरण की गाज?...

CG Posting Ghotala : रायपुर। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में जबरदस्त हलचल है और यह हलचल पदोन्नति में संशोधन के नाम पर हुए बड़े खेल के ऊपर बैठाई गई जांच को लेकर है। जहां एक तरफ इस मामले को लेकर पदोन्नति के खेल से रातो रात करोड़पति बन चुके सूबे के जेडी और लिपिको की नींद हराम है वही वह शिक्षक भी संशय में है जिन्होंने लाखों की रकम लूटाकर पदोन्नति में संशोधन करवाया है और अब बीच मझधार में है। दरअसल प्रदेश में पांचों संभागों में सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के पद पर पदोन्नति की गई है और सभी संभागों में जमकर खेला हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

CG-DEO सस्पेंड न्यूज: पोस्टिंग घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग ने डीईओ को किया सस्पेंड, देखिए आदेश

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज गरियाबंद के डीईओ को सस्पेंड कर दिया। इस मामले को पोस्टिंग घोटाले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh Teacher Posting Scam: पोस्टिंग घोटाले में कार्रवाई से पहले केवियेटः एकतरफा स्टे से बचने केवियेट दाखिल होने के बाद संशोधन निरस्त करने का निकलेगा आर्डर, एफआईआर भी होगा दर्ज

रायपुर। शिक्षकों की पोस्टिंग घोटाले में कार्रवाई से पहले स्कूल शिक्षा विभाग केवियेट दायर करने जा रहा है। पता चला है, संभवतः कल केवियेट दाखिल होने के बाद सरकार पोस्टिंग संशोधन निरस्त करने का आदेश जारी कर देगी। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर ट्रांसफर पर एकतरफा स्टे से बचने ऐहतियात के तौर पर कोई कसर नहीं रखना चाहती। चार संभागों के जेडी को सस्पेंड करने से पहले भी विभाग ने केवियेट लगा दिया था। यही वजह है कि अभी तक किसी को भी स्थगन नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर...

cg-शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में 10 सस्पेंड, राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन संयुक्त संचालक सहित 10 निलंबित...देखें आदेश

CG TeacherPosting Scam रायपुर। शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में तीन संयुक्त संचालक सहित 10 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। पढ़ें खबर...

Tags:    

Similar News