CG Yuktiyuktkaran: शिक्षकों की संभाग स्तरीय धरना स्थगित, अब होगा जिले में प्रदर्शन, जानिए कब से करेंगे विरोध प्रदर्शन व काउंसिलिंग बहिष्कार....

CG Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक साझा मंच ने आज से संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन शुरू किये थे, लेकिन अब इस प्रदर्शन को बीच में ही स्थगित कर दिया है।

Update: 2025-05-31 09:48 GMT

CG Yuktiyuktkaran: रायपुर। शिक्षक साझा मंच के बैनर तले 23 शिक्षक संगठनों ने आज से शुरू किये संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन को बीच में ही स्थगित कर दिया है। अब शिक्षकों के द्वारा यह प्रदर्शन 1 जून से सभी जिला मुख्यालयों में शुरू किया जाएगा।  कल 1 जून से सभी जिला मुख्यालयो में धरना प्रदर्शन होगा।

शिक्षक साझा मंच ने संभाग स्तरीय क्रमिक आंदोलन को स्थगित करते हुए जिला स्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। साझा मंच ने यह निर्णय युक्तियुक्तकरण प्रभावित अतिशेष शिक्षकों के सुझाव में लिया है।

सभी अतिशेष शिक्षकों से अपील है कि वे पालक, छात्र, शिक्षक व शिक्षा गुणवत्ता के हित में स्वयं काउंसिलिंग का बहिष्कार करते हुए सेटअप 2008 के समर्थन व संरक्षण में शामिल होकर शिक्षक एकता को मजबूत करे।

इस दौरान संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरे, राजकिशोर तिवारी, कमल दास मुरचले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू, धरम दास बंजारे, अनिल कुमार टोप्पो मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News