CG Yuktiyuktkaran: मुंगेली जिले में पुलिस के साये में होगी काउंसिलिंग, महासमुंद की घटना से सरकार ने लिया सबक

CG Yuktiyuktkaran: दो और तीन जून को मुंगेली जिले में युक्तियुक्तिकरण की प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। महासमुंद जिला मुख्यालय में शिक्षकों ने कलेक्टर व डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की। कलेक्टर व डीईओ के खिलाफ शिक्षकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Update: 2025-06-01 14:31 GMT

CG Yuktiyuktkaran: बिलासपुर। सोमवार और मंगलवार याने दो और तीन जून को मुंगेली जिला मुख्यालय में युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षकों की काउंसिलिसिंग होनी है। महासमुंद में घटित घटना को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस व्यवस्था का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है।

इसी के मद्देनजर दोनों दिन पुलिस की तगड़ी सुरक्षा के बीच काउंसिलिंग होगी। इसके पीछे विरोध को दबाना और काउंसिलिंग की प्रक्रिया को निर्बाध गति से पूरा करना है। कलेक्टर कार्यालय जनदर्शन सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग प्रारंभ होगी। मुंगेली एसपी ने संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी एसडीएम मयंक तिवारी सहित पुलिस के दो अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

ये रहेगी व्यवस्था

पेट्रोलिंग पार्टीः इस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी सउनि रोशन टंडन थाना मुंगेली रहेंगे। जो अपने थाना के 02 आरक्षको के साथ उक्त कार्यक्रम के दौरान लगातार पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करेंगे।

नियंत्रण कक्ष व्यवस्था : इस व्यवस्था के प्रभारी नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं को समय-समय पर उच्चाधिकारियों को नोट कराना सुनिश्चित करेंगे।

. ड्यूटी में लगे समस्त अधि. / कर्म. 02 जून.2025 को प्रातः 07:00 बजे कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली में प्रभारी अधिकारी को अपना उपस्थिति दर्ज कराकर ड्यूटी करना सुनिश्चित करेंगे । 2 . ड्यूटी मे तैनात समस्त अधि. / कर्मचारी साफ एवं स्वच्छ वर्दी मे उपस्थित होगें।

. ड्यूटी में लगे अधि. / कर्म. किसी भी व्यक्ति से अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे एवं किसी प्रकार की आकस्मिक विषम परिस्थिति निर्मित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे।

. ड्यूटी में लगा समस्त बल वरिष्ठ कार्यालय एवं अधिकारियों से समय-समय पर प्राप्त सुरक्षा संबधी निर्देशों का अक्षरशः पालन कर ड्यूटी संपादित करेंगे।

. अतिरिक्त बल एवं संसाधन की आवश्कता पडने पर प्रभारी अधिकारी रक्षित निरीक्षक मुंगेली से एवं अपने अधिनस्थ थाना / चौकी से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें। . ड्यूटी में लगे समस्त प्रभारी अधिकारी अपने साथ मेनपैक सेट अनिवार्य रूप से रखेगें।

. ड्यूटी में लगे नामजद अधि. / कर्म. शासकीय कार्य से बाहर व अवकाश पर होने से थाना/चौकी प्रभारी उसके स्थान पर अन्य अधि. / कर्म का ड्यूटी लगााना सुनिश्चित करेंगे।

. प्रभारी अधिकारी उक्त कार्यक्रम के दौरान कंट्रोल रूम मुंगेली को कार्यक्रम की वस्तु स्थिति के संबंध में प्रत्येक 02 घंटे में नोट कराना सुनिश्चित करेंगे।

Tags:    

Similar News