CG Yuktiyuktkaran: इस जिले में भी काउंसलिंग स्थगित, शिक्षकों ने किया था विरोध, लापरवाही, त्रुटि की विधायक से की थी शिकायत...
CG Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण को लेकर अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग को और एक जिले में स्थगित कर दिया गया है। डीईओ ने आदेश भी जारी कर दिया है।
CG Yuktiyuktkaran: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में युक्तियुक्तकरण हेतु अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी नहीं हुई थी, जिसका विरोध जिले के शिक्षकों ने किया था और विधायक लता उसेंडी से काउंसलिंग को स्थगित करने की मांग की थी। नीचे पढ़ें आदेश...
'युक्तियुक्तकरण हेतु दिनांक 02.06.201 03.06.2025 तक अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग किये जाने संबंधी पत्र जारी किया गय उक्त पत्र को संशोधित करते हुए अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया है। आगामी तिथि की सूचना शीघ्र दी जाएगी।'