CG Yuktiyuktkaran: 13709 शिक्षकों की हुई युक्तियुक्तकरण, देखिए 33 जिलों में कहां कितने शिक्षको की हुई पोस्टिंग
CG Yuktiyuktkaran: स्कूल शिक्षा विभाग ने कॉउंसलिंग के बाद उन शिक्षकों का डेटा जारी कर दिया है, जिन्हें युक्तियुक्तकरण किया गया। 5 जून की डेट में सभी जिलों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रदेश में 13709 शिक्षकों को नई पोस्टिंग दी गई है।
CG Yuktiyuktkaran: रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने 13709 शिक्षकों का युक्तियुक्तरण किया हैं। विभाग ने 33 जिलों में किये गये शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की जिलेवार सूची भी जारी की है। सबसे ज्यादा बिलासपुर में 649 शिक्षकों की पोस्टिंग हुई हैं, रायपुर-630, कांकेर-602, रायगढ़ 523, बलरामपुर 553, महासमुंद-444, रायगढ़ 428, सारंगढ-बिलाईगढ़ 406 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। इसी तरह देखें जिलेवार काउंसलिंग की जानकारी...