CG-ठगी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त: हेल्थकेयर के नाम पर महिला टीचर ने पति के साथ मिलकर लगाया चूना, FIR दर्ज होने पर नौ सालों तक रही फरार...

CG-ठगी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त: हेल्थकेयर के नाम पर महिला टीचर ने पति के साथ मिलकर लगाया चूना, FIR दर्ज होने पर नौ सालों तक रही फरार...

Update: 2023-02-17 11:17 GMT

बिलासपुर। बिलासपुर जिले मे पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षिका ने अपने पति के साथ मिलकर हेल्थ केयर कंपनी के नाम से ठगी की। जिसका एफआईआर दर्ज होने पर वे लगातार फरार रही। इस दौरान उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनके द्वारा लगातार लंबी अनुपस्थिति के चलते उन्हें बर्खास्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मीना श्रीवास्तव शासकीय उन्नत शिक्षण संस्थान में उच्च वर्ग शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। उनके विरुद्ध दिल्ली के हेल्थ केयर कंपनी के नाम से ठगी करने पर थाना सरकंडा में धोखाधड़ी का अपराध वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था। अपराध दर्ज होने के बाद से वे 7 जुलाई 2012 से 12 मार्च 2021 तक (लगभग 9 वर्ष) के अनुपस्थित रही। और फरारी काटते हुए जमानत के लिए प्रयासरत रही। शिक्षिका मीना श्रीवास्तव ने जांच में पुलिस को भी सहयोग नहीं किया व राज्य से बाहर रहकर बार-बार डाक से भैषजिक अवकाश के चलते कार्य में उपस्थित नहीं होने का आवेदन भेजती रही।

10 मार्च 2021 को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के पश्चात उन्होंने सेवा में बहाल करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर जांचकर्ता व प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त कर जांच करवाई गई और उन्हें प्रतिवेदन प्राप्त होने पर स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

Tags:    

Similar News