CG Teacher Posting Scam: बड़ी कार्रवाई! शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से हरी झंडी, आदेश कभी भी

Update: 2023-08-29 12:05 GMT

CG Teacher Posting Scam: रायपुर। स्कूल शिक्षा महकमे को हिला देने वाले शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पता चला है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र्र चौबे ने चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि सहायक शिक्षकों से शिक्षक प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में जितने भी संशोधन हुए हैं, वे सभी निरस्त किए जाएंगे। कल भी उनका बयान आया था कि निरस्तीकरण की फाइल समन्वय में भेजी गई है। मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख होते हैं।

शिक्षक पोस्टिंग घोटाले को सबसे पहले एनपीजी न्यूज ने प्रमुखता के साथ उठाया था। इस पर सिस्टम हरकत में आया और पांचों संभागों में कमिश्नरों से जांच का आदेश दिया गया। कमिश्नरों की रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने पांच में से चार ज्वाइंट डायरेक्टर और एक बाबू को सस्पेंड कर दिया। बताते हैं, आरगेनाइज ढंग से इस घोटाले को अंजाम दिया गया। प्रदेश में बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक से शिक्षक मे प्रमोशन हुआ था।

प्रमोशन का नियम है कि ट्रांसफर होता है। इसमें शहरों के आसपास के स्कूलों को वेबसाइट पर शो नहीं किया गया। कहने का आशय यह है कि उसे चतुराई से छिपा लिया गया। मजबूरी में शिक्षकों को दूसरे जिलों में पोस्टिंग लेनी पड़ी। शिक्षकों ने जब वहां ज्वाईन कर लिया तब ज्वाइंट डायरेक्टर आफिस से फोन जाने लगा...इतना पैसा लाओ...फलां स्कूल में आपकी पोस्टिंग हो जाएगी।

पोस्टिंग संशोधन के नाम पर डेढ़ से दो लाख रुपए लिए गए। इसमें करोड़ों का खेल किया गया। विधानसभा में सिर्फ बिलासपुर संभाग में 800 से अधिक संशोधन करने की जानकारी दी गई। जबकि, पोस्टिंग संशोधन करने का ज्वाइंट डायरेक्टरें को पावर ही नहीं है। एनपीजी ने सबसे पहले बिलासपुर का मामला उठाया था। बाद में पता चला कि पांचों संभागों में पोस्टिंग संशोधन का खेल धड़ल्ले से खेला गया। इसमें शिक्षक नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने बहती गंगा में जमकर डूबकी लगाई।

CG TeacherPosting Scam: शिक्षक पोस्टिंग घोटाला: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले-आर्थिक रूप से लेनदेन हुआ है...आगे और अधिकारी सस्पेंड होंगे...

CG TeacherPosting Scam रायपुर। शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पदोन्नति के बाद जो संसोधन का खेल खेला गया, उसमें शिक्षकों को बहुत नुकसान हुआ है। दूर से दिखाई दे रहा है कि इसमें आर्थिक रूप से लेनदेन का काम हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

CG TeacherPosting Scam: शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में 10 सस्पेंड, राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन संयुक्त संचालक सहित 10 निलंबित...देखें आदेश

CG TeacherPosting Scam रायपुर। शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में तीन संयुक्त संचालक सहित 10 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। आदेश देखें...

CG शिक्षक पोस्टिंग गड़बड़ी: सरकार के निर्देश के बाद भी कमिश्नर जांच में नहीं दिखा रहे तेजी, बिना नियम 2000 से अधिक पोस्टिंग संशोधन

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में संशोधन का खेल इतनी दमदारी से क्यों खेला गया इसे यदि समझना हो तो इस मामले की जांच की तेजी को देख लीजिए। मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले जनप्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र राय समेत बिलासपुर के एक कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री के करीबी जनप्रतिनिधि ने भी सीएम हाउस से लेकर अधिकारियों तक इस बात की शिकायत करते हुए खुलासा किया है की पदोन्नति के संशोधन में जमकर लेनदेन किया जा रहा है...पढ़ें पूरी खबर...

Full View

Tags:    

Similar News