CG Teacher News: शासकीय राशि गबन मामले में SDM ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा, आश्वासन पर शिक्षकों ने रोका अपना प्रदर्शन...
CG Teacher News:दर्जनों स्कूलों की अनुदान राशि के फर्जी आहरण मामले में एसडीएम द्वारा कार्रवाई करने का भरोसा मिलने पर संयुक्त शिक्षक संघ ने अपना प्रदर्शन रोक लिया है। कार्रवाई नहीं होने पर फिर से प्रदर्शन करने की बात संघ ने की है।
CG Teacher News: केशकाल। बीआरसी कार्यालय एवं वेंडर के मिलीभगत से दर्जनों स्कूलों की अनुदान राशि के फर्जी आहरण की शिकायत देने उपरांत पर भी किसी तरह से कार्रवाई नहीं होने के चलते प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ केशकाल ने धरना प्रदर्शन का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी केशकाल को सौंपा था।
बता दे कि शालाओं की राशि फर्जी सील और फर्जी हस्ताक्षर से निकाले गए पैसों से ब्लॉक के शिक्षकों में काफी आक्रोश है।कार्यवाही में लेटलतिफी से संघ ने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया था।
इस विशाल धरना प्रदर्शन में केशकाल विकासखंड के समस्त शिक्षकों का, जिला और अन्य ब्लॉक मुख्यालय से संघ के पदाधिकारीगण का आना प्रस्तावित था।
कलेक्टर कोंडागांव कुणाल दुदावत के निर्देश पर एसडीएम केशकाल अंकित चौहान ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा हेतु आमंत्रित किया।
बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीएम अंकित चौहान एवं तहसीलदार केशकाल विजय मिश्र शामिल हुए। इस बैठक में छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने स्पष्ट शब्दों में कार्यवाही नहीं होने से अपनी नाराजगी व्यक्त की जिसमें अनुविभागीय अधिकारी केशकाल ने धरना स्थगित करने का आग्रह किया और शनिवार तक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
इस पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आपस में सलाह मशविरा कर धरना प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला किया। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर संघ ने एसडीएम केशकाल को बुधवार से उग्र प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में संभागीय सचिव शफीक भारती,जिला अध्यक्ष कौशल नेताम,जिला प्रवक्ता रोशना हिरवानी,ब्लॉक अध्यक्ष अमित मंडावी,श्यामलाल कोर्राम,दिनेश टेकाम,शोएब अली, सी के सलामे,हेमंत ठाकुर,रामसिंग नेताम महेश शोरी शामिल थे।
अमित मंडावी ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि निश्चित रूप से हमारी शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है,अनुविभागीय अधिकारी ने समय मांगा है,सभी शिक्षकों के हितों की रक्षा संघ की प्राथमिकता है। कार्रवाई नहीं होने की दशा में आगामी रणनीति बनाई जाएगी।