CG Teacher News: प्राचार्यों के खिलाफ होगी कार्रवाई, स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर कलेक्टर सख्त, बोले रिजल्ट पर ध्यान दें प्रिंसिपल...
CG Teacher News: स्कूलों के नतीजे खराब आने पर कलेक्टर ने दी कार्रवाई की चेतावनी। सीएम के इलाके में भी बनेंगे सचिन तेंदुलकर फांउडेशन की मदद से खेल मैदान। जशपुर में 20 खेल मैदान की होगी पहचान।
CG Teacher News: जशपुर नगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह इलाके जशपुर में सचिन तेंदुलकर फांउडेशन की मदद से खेल मैदान बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने कम से कम बीस खेल मैदान की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलेक्टर रोहित व्यास ने इसके लिए निचले स्तर पर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के इलाके के सरकारी स्कूलों में दर्ज संख्या कम होने पर शिक्षा विभाग के अफसरों और प्राचार्य को आड़े हाथों लिया है। स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में जिन स्कूलों में अपेक्षित परीक्षा परिणाम नहीं आए हैं उन स्कूलों के प्राचार्यो को इसमें आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने इस शैक्षणिक सत्र में जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज हुई है उन पर नाराजगी जाहिर करते हुए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं किया जाता है तो संबंधित स्कूल के प्राचार्यों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने पालकों से अपील करते हुए कहा की अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए नियमित रूप से स्कूल भेजें। स्कूल की वह माध्यम है जहां बच्चें पढ़ाई कर अपने आने वाला कल को सुंदर बना सकते हैं। युक्तियुक्तकरण के बाद से स्कूलों में शिक्षकों की कमी की जो समस्या थी, उसे दूर कर लिया गया है। कलेक्टर श्री व्यास ने स्कूलवार बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा के दौरान अगले सत्र में इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए और कहा कि आपेक्षिक परीक्षा परिणाम नहीं आने पर संबंधित स्कूल के प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने प्राचार्यों को निर्देश दिए की जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं आ रहे हैं उसके घर जाकर उनसे संपर्क कर स्कूल आने के लिए प्रेरित करें इसके साथ ही उनके पालकों को भी इस बारे में जागरूक करें। सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बच्चों को रोजाना स्कूल आने के लिए बच्चों को जागरूक करने हेतु सहायता लें।
एक पेड़ मां के नाम भी चलेगा
कलेक्टर ने कहा कि अपने काम को एक मिशन की तरह मान कर चलें। हमें आने वाले कल के लिए बच्चों को भविष्य संवारना है इस मंशा के साथ कार्य करे तो परिणाम और भी बेहतर होंगे। इसके अलावा कलेक्टर ने स्कूल संबंधी गतिविधियों को विनोबा ऐप पर दर्ज करने और इसे लगातार अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम के तहत स्कूलों में पौधारोपण को कार्य प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे के साथ ट्री गार्ड भी लगाएं, ताकि इसकी सुरक्षा हो सके। कलेक्टर व्यास ने निर्देश दिए कि पुस्तकालय से बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रदान करें और किसी महापुरूष की जीवनी के बारे में बोलने के लिए प्रेरित करे इससे उसमें प्रतिभा का विकास होगा। इसके साथ ही खेल समाग्रियों को निकटतम छात्रावास में सुपुर्द करें ताकि इसका समुचित उपयोग हो सके।
स्कूल के रास्ते के पुल और रोड होंगे दुरुस्त
व्यास ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा अधिकारियों को सतत रूप से स्कूलों को दौरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल पहुंच मार्ग में पुल-पुलिया और सड़क निर्माण नहीं होने से स्कूल आने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसका प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए की कोटपा एक्ट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल के बाउंड्रीवॉल से 100 मीटर के दायरे में तक नो टोबेको जोन घोषित किया गया है। अगर कोई विक्रय करते हुए पाया जाता है तो इस संबंध में अधिकारियों को सूचित करें। विनोबा एप में बेहरत तरीके से समयबद्ध स्कूल गतिविधियों को दर्ज करने के लिए जिले के संकुल समन्वयक डूमरटोली के अजीत सिदार, संकुल समन्वयक सिटोंगा के राजेन्द्र सिन्हा, माध्यमिक शाला डूमरटोली के प्रवीण कुमार पाठक और प्राथमिक शाला सरहापानी के हेमलता जगत को कलेक्टर ने सम्मानित किया।