CG Teacher News: DPI ने कलेक्टरों को दिया दोटूक निर्देेश...शिक्षकों के सलंग्नीकरण पर पढ़िए उन्होंने क्या कहा
CG Teacher News: डीपीआई ने प्रदेशभर के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर शिक्षकों के अटैचमेंट ना करने का सखत निर्देश दिया है। पढ़िए डीपीआई ने अपने निर्देश में क्या कहा है।
CG Yuktiyuktkaran Teacher News
CG Teacher News: रायपुर। डीपीआई ने प्रदेशभर के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शिक्षकों का किसी भी अन्य कार्यालयों में अटैच में ना करने की सख्त हिदायत दी है। पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई है। इसके पश्चात भी कतिपय जिलों से शिक्षकों के संलग्नीकरण की जानकारी प्राप्त हो रही है, जो कि उचित नहीं है। पूर्व में भी शिक्षकों के संलग्नीकरण पर रोक लगाई गई है।अतः आदेशानुसार निर्देशित किया जाता है कि किसी भी प्रकार के शिक्षकों का 2/ संलग्नीकरण न किया जाये।