CG Teacher News: अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चे मिले स्कूल के बाहर, प्रधान पाठक समेत दो शिक्षकों को नोटिस...

CG Teacher News: अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान प्रधान पाठक स्कूल नहीं पहुंचे थे। जिसकी वजह से परीक्षा शुरू नहीं हो पाई थी। इसके अलावा चौथी कक्षा के सभी विद्यार्थी स्कूल छोड़कर बाहर घूम रहे थे। स्कूल में मौजूद दो शिक्षकों को इसकी भनक भी नहीं थी। परिजनों के द्वारा सूचना मिलने पर बीईओ और एबीईओ स्कूल पहुंचे। अधिकारियों की स्कूल पहुंचने के बाद परीक्षा शुरू हो सकी। मामले में प्रधान पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Update: 2024-12-13 14:55 GMT

CG Teacher News: बेमेतरा। अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में 14 बच्चे स्कूल के बाहर मिले। वहीं स्कूल से प्रधान पाठक नदारत थे। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले सभी 14 बच्चे स्कूल से बाहर थे और इस बात की जानकारी स्कूल में मौजूद दो शिक्षकों को नहीं लगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक और दोनों शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

पूरा मामला बेरला विकासखंड से जुड़ा है। शासकीय प्राथमिक शाला मटिया में कल गुरुवार दोपहर 12:10 में बेरला विकास खंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश कर्माकर व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला मटिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधान पाठक उतरा प्रसाद बंजारे अनुपस्थित पाए गए। साथ ही चौथी कक्षा के सभी 14 बच्चे स्कूल के 600 मीटर दूर मिले। स्कूल में उपस्थित दोनों शिक्षक अजय शंकर मिर्चे व ईरज कुमार वर्मा को शिक्षकों की उपस्थिति होने की जानकारी नहीं थी। चौथी कक्षा की परीक्षा भी नहीं ली जा रही थी। जिस पर बीईओ और एबीईओ ने नाराजगी व्यक्त की।

शासकीय प्राथमिक शाला मटिया में गुरुवार से ही सुबह ग्यारह बजे से पहली से लेकर पांचवी तक अर्धवार्षिक परीक्षाएं थी। किंतु उत्तर प्रसाद बंजारे दोपहर 12 तक स्कूल नहीं पहुंचे थे। प्रधान पाठक की लापरवाही और स्कूल नहीं पहुंचने के चलते पहली, दूसरी, तीसरी और पांचवी कक्षा की परीक्षा संचालित हो रही थी पर चौथी कक्षा की परीक्षा संचालित नहीं हो रही थी, और बच्चे बाहर घूम रहे थे। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रधान पाठक के अनुपस्थित होने के चलते परीक्षा नहीं होने की बात अपने परिजनों को बताई। जिस पर परिजनों ने संकुल समन्वय सुरेंद्र पटेल को इसकी जानकारी दी। संकुल समन्वय के द्वारा जानकारी मिलने पर बीईओ और एबीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया और परीक्षा शुरू करवाई।

ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी कि प्रधान पाठक उत्तरा प्रसाद बंजारे नियमित तौर पर समय से स्कूल नहीं आते। प्रधान पाठक देर से स्कूल आते हैं और स्कूल खत्म होने से पहले ही चले जाते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक उत्तरा प्रसाद बंजारे, सहायक शिक्षक अजय शंकर मिर्चे और ईरज कुमार वर्मा को शो कॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

Tags:    

Similar News