CG Teacher News: डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग देने प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होगी नियुक्ति प्रक्रिया,15 मार्च तक देनी होगी ज्वाइनिंग...

CG Teacher News: बीएड की जगह डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। इसके लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग व दस्तावेज सत्यापन के बाद 15 मार्च तक चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल में ज्वाइन करना होगा।

Update: 2025-01-24 16:19 GMT

shikshak news

CG Teacher News: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च न्यायालय के पारित निर्णय के अनुक्रम में बीएड प्रशिक्षित 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया है। उनकी जगह डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीएड की जगह भर्ती परीक्षा में शामिल डीएलएड अहर्ता धारियों के लिए पंचम चरण की काउंसलिंग में चयन का अवसर प्रदान किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।

शालाओं के आबंटन पश्चात अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आबंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। अभ्यर्थी समस्त आवश्यक मूल अभिलेखों सहित निर्धारित समयावधि में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपस्थिति प्रदान करेंगे।

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 लिखित परीक्षा के परिणाम 2 जुलाई 2023 को घोषित किए गए थे। इन पदों पर उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुक्रम में सहायक शिक्षक पद की पंचम चरण की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना है। पांचवे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु मेरिट सूची 5 फरवरी को जारी की जाएगी।शाला आबंटन हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग 7 फरवरी 2025 से 12 फरवरी तक होगी। काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को चिप्स द्वारा शालाओं का आबंटन 14 फरवरी को किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के लिए कार्यभार ग्रहण की अवधि आदेश दिनांक से 15 मार्च 2025 तक होगी।







Tags:    

Similar News