CG शिक्षकों का घेराव: छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों का कल विधानसभा घेराव, वेतन विसंगति की मांग
रायपुर। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कल प्रदेश के सहायक शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले कल 4 जनवरी को हज़ारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके लिए प्रदेश भर के सहायक शिक्षक फेडरेशन से जुड़े शिक्षक कल विधानसभा पहुचेंगे।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करना। भूपेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में भी वेतन विसंगति दूर करने की बात कही थी। पर चार सालों में अब तक यह नही हो पाया। मुख्यमंत्री द्वारा एक कमेटी का निर्माण किया गया था जिसने भी अब तक रिपोर्ट नही दी। जबकि उसे तीन माह में रिपोर्ट सौपनी थी। इसलिए कल प्रदेश भर के सहायक शिक्षक बूढ़ा तालाब धरना स्थल में एकत्रित होंगे। फिर वहां से रैली की शक्ल में विधानसभा का घेराव करने जाएंगे।