CG-शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन: 15 अगस्त को स्कूलों के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटेंगे आंदोलन स्थल पर

Update: 2023-08-14 11:05 GMT

रायपुर। अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन ने आंदोलन को लेकर कुछ अहम निर्णय लिया है। नीचे पढ़ें फेडरेशन द्वारा जारी नोट...

शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल है। 13 अगस्त को जिला अध्यक्षों एवं आंदोलन समिति की ऑनलाइन बैठक में लिए निर्णय निम्न है

16 अगस्त 2023 को शिक्षक आक्रोश रैली का आयोजन रायपुर में होगा, इस दिन शक्ति प्रदर्शन है हमारे फेडरेशन का तो सभी जिला से बड़ी से बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल रहेंगे...

विद्यालय का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षक साथी पहले अपने विद्यालय जायेंगे। पश्चात प्रातः 10 बजे तक अपने आंदोलन स्थल पर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।

प्रांत द्वारा समय - समय पर आंदोलन के दौरान दिशा-निर्देश जारी होगा, जिसका सभी को अक्षरशः पालन कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।

टीप: धरना स्थल की जानकारी कल शाम तक दे दी जाएगी

Tags:    

Similar News