CG-शिक्षा और शिक्षकों के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या कुछ, देखें मुख्य पॉइंट
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भरोसे का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों को ध्यान के रखा गया है। अब ऐसे में शिक्षा और शिक्षकों के लिए इस घोषणा पत्र में क्या कुछ हैं, तो आइये जानते हैं...
सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त
कांग्रेस सरकार बनते ही राज्य के उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत डिप्लोमा / स्नातक/स्नातकोत्तर के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। स्कूली शिक्षा पूर्ववत निःशुल्क रहेगी।
अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
राज्य के 6,000 शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हार्ड स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमश: अपग्रेड करेंगे।