CG School Yuktiyuktkaran: ब्रेकिंग युक्तियुक्तकरणः स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का किया युक्तियुक्तकरण, देखिए सरकार का आदेश और मर्ज स्कूलों की सूची...

CG School Yuktiyuktkaran: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कर दिया है। डीपीआई ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। नीचे देखिए छत्तीसगढ़ में कितने और किन-किन स्कूलों को पास के स्कूलों में किया गया मर्ज।

Update: 2025-05-27 09:42 GMT

CG School Yuktiyuktkaran: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकार स्कूलों का युक्तियुक्तकरण को अंतिम रूप देते हुए कम बच्चों वाले स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग का दावा है कि इससे स्कूलों की क्वालिटी सुधरेगी और जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं होंगे, वहां शिक्षकों की उपलब्धता हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में 212 प्राथमिक स्कूल अभी भी शिक्षक विहीन हैं और 6,872 प्राथमिक स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। पूर्व माध्यमिक स्तर पर 48 स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और 255 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है। 362 स्कूल ऐसे भी हैं जहां शिक्षक तो हैं, लेकिन एक भी छात्र नहीं है। नीचे देखिए स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश...

देखिए स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश और मर्ज किए गए स्कूलों की सूची...




Tags:    

Similar News