CG School News: कुत्ते पर बवाल: सिर्फ एक नहीं पांच जिलों में बंटा विवादित पेपर, पांचों डीईओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

CG School News: मोना के कुत्ते ने रायपुर शिक्षा संभाग के एक नहीं पांच जिलों में बवाल मचा दिया है। महासमुंद में गड़बड़ी सामने आई थी। अब तो रायपुर संभाग के पांचों जिलों में मोना के कुत्ते ने डीईओ की परेशानी बढ़ा दी है। महासमुंद के साथ ही इन जिलों के डीईओ पर भी अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

Update: 2026-01-09 07:14 GMT

CG School News: रायपुर। कक्षा चौथी के अंग्रेजी पेपर में कुत्ते का नाम पूछने के लिए जिस तरह आप्शन दिए गए थे, उसे लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। महासमुंद ही नहीं रायपुर शिक्षा संभाग के अंतर्गत आने वाले पांचों जिलों में कक्षा चौथी के अंग्रेजी के पेपर में इसी तरह के सवाल पूछे गए हैं। महासमुंद डीईओ के बाद अब सभी चार डीईओ पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। पेपर सेट करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। अब विशेषज्ञ समिति के सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि प्रिंटर को प्रश्न पत्र का जो ब्लू प्रिंट दिया गया है, उसे बदल दिया गया। हालांकि प्रिंटर की ओर से अभी तक किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं आया है। बहरहाल चूक को लेकर जेडी रायपुर संभाग ने महासमुंद के डीईओ को दोषी ठहराते हुए अपनी रिपोर्ट डीपीआई को सौंप दी है।

कक्षा चौथी के अंग्रेजी पेपर में सवाल पूछा गया था, मोना के कुत्ते का नाम क्या है। इसके लिए आप्शन दिए गए थे, इसमें बाला, शेरू या राम? लिखा था। विवादित आप्शन को लेकर अब शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरों पर सवाल उठने लगा है। शुरुआत में यह बात महासमुंद से उठी थी। पड़ताल में जानकारी मिल रही है कि रायपुर संभाग के सभी पांच जिले रायपुर,महासमुंद,बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद और धमतरी में कक्षा चौथी के अंग्रेजी विषय का यही प्रश्न पत्र बंटा था। अंग्रेजी सहित ज्यादातर विषयों के पेपर की सेटिंग रायपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा किए जाने की भी चर्चा है। रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने विवादास्पद प्रश्न और पेपर सेटिंग को लेकर जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Tags:    

Similar News