CG School News: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में बदला स्कूलों का समय, देखें आदेश
CG School News: भीषण गर्मी को देखते हुए तीन जिले के कलेक्टरों ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

CG School News: इन दिनों प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। बढ़ती गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़, राजनांदगांव व बालोद जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। सारंगढ़– बिलाईगढ़ कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 5 अप्रैल 2025 तक समस्त परीक्षाएं समाप्त की जाएगी। 5 अप्रैल 2025 से शैैक्षणिक सत्र के अंत 30 अप्रैल तक जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 से 12:30 तक किया जाएगा। दो पालियों में लगने वाले स्कूलों को भी एक पाली में समायोजित कर कक्षा का संचालन करना होगा।
राजनांदगांव कलेक्टर ने भी सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्यों, प्रधानपाठकों को अप्रैल माह में कक्षा संचालन हेतु सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक के लिए आदेशित किया है। बालोद में भी 7 :30 से 11:30 तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

