CG School Education: छात्रों और शिक्षकों की अब ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, पढ़िये क्या लिखा है...

CG School Education: मंत्रालय और इंद्रावती भवन के बाद सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मोबाइल ऐप्प तैयार कर दिया है।

Update: 2025-12-19 08:55 GMT

CG School Education: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब छात्रों और शिक्षकें की ऑनलाइन अटेंडेंस लगेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने सभी संभागीय संयुक्त संचालों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कहा है कि मोबाइल ऐप्प से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने लेटर में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में अभी सात जिलों के स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था है। मगर सरकार ने अब बाकी सभी 26 जिलों में भी इसे लागू करने का फैसला किया है।

उन्होंने लिखा है...

विषयांतर्गत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए "विद्या समीक्षा केन्द्र" मोबाइल एप्प तैयार किया गया है। उक्त एप्प प्ले स्टोर में (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vsk%20teacher%20 attendance) उपलब्ध है।

विभाग द्वारा वर्तमान में इसे 7 जिलों में लागू किया है। इन जिलों में शिक्षक अपनी नियमित उपस्थिति एप्प में दर्ज कर रहे है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब इसे राज्य के शेष 26 जिलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों हेतु लागू किया जाए।

निर्देशानुसार अपने संभाग/जिलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति "विद्या समीक्षा केन्द्र" एप्प में इंद्राज करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे। इस संबंध में अवगत होना चाहेंगे कि भारत सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रत्येक दिवस की उपस्थिति की जानकारी शिक्षा मंत्रालय के अधीन "राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केन्द्र" को प्रेषित की जाती है तथा नियमित समीक्षा की जाती है।




 


Tags:    

Similar News