CG-प्रमोशन पाए शिक्षकों के दिये गए आवेदन निरस्त, अंतिम तिथि तक जॉइन नहीं करने पर प्रमोशन होगा निरस्त

Shiksha Vibhag
दुर्ग। प्रमोशन के बाद शिक्षकों के द्वारा निर्धारित तिथि पास आने के बाद भी पदभार ग्रहण न करने के मामले जेडी ने सख्त रुख अपनाया है। प्रमोशन के बाद कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके कई पदोन्नत सहायक शिक्षकों ने पदस्थपाना में संसोधन एवं कार्यभार ग्रहण करने में समय वृद्धि हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गए थे। जिसे जेडी ने अमान्य करते हुए स्प्ष्ट कर दिया है कि निर्धारित तिथि करें अन्यथा पदोन्नति से वंचित कर दिया जाएगा।
