CG News-शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई: SDM के निरीक्षण में 72 शिक्षक मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी कर मांगा जवाब, एक दिन का वेतन काटने के लिए कलेक्टर को भेजा गया प्रतिवेदन
शिक्षा विभाग न्यूज़
कोंडागांव। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान केशकाल एसडीएम शंकर लाल सिंहा ने अनुपस्थित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम ने स्कूल से गायब रहने वाले 72 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
दरसअल, कोंडागांव के केशकाल विकासखंड में संचालित हो रहे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत को कलेक्टर दीपक सोनी ने गंभीरता से लिया और केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीएम ने केशकाल के अलग अलग स्कूलों में निरीक्षण किया।
इस दौरान 72 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस बात से एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। साथ ही संतोषपूर्वक जवाब नहीं मिलने पर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसडीएम ने कलेक्टर दीपक सोनी को अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के लिए प्रतिवेदन भी भेजा है।