CG News: शिक्षक भर्ती विज्ञापन: असली नहीं फर्जी, व्यापमं कंट्रोलर ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर, पढ़िए क्या है मामला
CG News: एक दिन पहले सोशल मीडिया में ई व टी संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन वायरल हो रहा था। व्यापमं के एग्जाम कंट्रोलर ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
CG News: रायपुर। एक दिन पहले सोशल मीडिया में ई व टी संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन वायरल हो रहा था। शिक्षक भर्ती विज्ञापन की राह देख रहे युवाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। सोशल मीडिया में चल रहे विज्ञापन को एक दूसरे को पोस्ट भी करने लगे थे। यही विज्ञापन व्यापमं के अधिकारियों को मिला। व्यापमं के एग्जाम कंट्रोलर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एग्जाम कंट्रोरल की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, फर्जी निर्देश पत्र लोक शिक्षण संचालनालय DPI से जुड़ी सहायक शिक्षक ई एंड टी संवर्ग एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 को लेकर जारी किया गया था। रविवा रात तकरीबन 8 बजे से फर्जी पत्र सोशल मीडिया नेटवर्क पर वायरल होने लगा था। शिक्षक भर्ती विज्ञापन का राह देख रहे युवाओं की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, इसकी जानकारी जब डीपीआई और व्यापमं के अधिकारियों को मिली तब वे सतर्क हुए और युवाओं को फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए तत्काल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। कंट्रोलर द्वारा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में स्पष्ट किया कि व्यापमं या लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर इस तरह का कोई निर्देश पत्र जारी नहीं किया गया है। यह भी जानकारी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल दस्तावेज पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आया है, फर्जी निर्देश पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए तेजी से फैलाया गया। पत्र में परीक्षा से संबंधित कथित दिशा-निर्देश, तिथियों और प्रक्रियाओं का उल्लेख किया गया था, जो पूरी तरह भ्रामक है।