CG News-शिक्षक प्रमोशन: इस जिले में पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग सम्पन्न, ई संवर्ग के 165 और टी-संवर्ग के 593 सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक

पदोन्नत प्रधान पाठकों के द्वारा पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित

Update: 2022-12-29 11:29 GMT
CG News-शिक्षक प्रमोशन: इस जिले में पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग सम्पन्न, ई संवर्ग के 165 और टी-संवर्ग के 593 सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक

शिक्षक प्रमोशन

  • whatsapp icon

कोरिया। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के निर्देश अनुसार कोरिया एवं एमसीबी जिले के अंतर्गत सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति पश्चात पदांकन हेतु काउंसलिंग दिनांक 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जिला स्तरीय काउंसलिंग समिति के समक्ष जिला पंचायत कोरिया के सभाकक्ष में कराया गया जिसमें ई संवर्ग के 165 सहायक शिक्षक तथा टी संवर्ग के 593 सहायक शिक्षक प्रधान पाठक के पदांकन हेतु काउंसलिंग में उपस्थित हुए।

काउंसलिंग की प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग समिति के समक्ष रिक्त पदों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर वरिष्ठता क्रम के आधार पर आमंत्रित कर शाला का चयन हेतु अवसर प्रदान किया गया तथा उनकी सहमति उपरांत ही काउंसलिंग की कार्यवाही की गई है। काउंसलिंग समिति के सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी नेउक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गठित पदोन्नति समिति में अध्यक्ष सीइओ जिला पंचायत सहित ओएसडी शिक्षा विभाग, एमसीबी, एपीओ तथा श्रीमती रेखा यादव प्राचार्य सदस्य रहे।

प्रधान पाठक के पदांकन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया उपरांत कई शिक्षक संघों द्वारा प्रसन्नता जाहिर किया गया। काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत पदांकन आदेश दिनांक 22 दिसंबर को जारी किया गया जिसमें दिनांक 29 दिसंबर तक ई संवर्ग के 143 पदोन्नत प्रधान पाठकों व टी संवर्ग के 559 पदोन्नत प्रधान पाठकों के द्वारा पदांकित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। पदोन्नत प्रधानपाठकों के द्वारा पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है।

Tags:    

Similar News