CG News: पोस्टिंग घोटाले के दागी अफसर को जेडी स्कूल एजुकेशन का प्रभार, मंत्री बोले...जल्द ही नया जेडी होगा अपाइंट, घोटाले में एफआईआर भी

Update: 2023-07-28 15:20 GMT

CG News: रायपुर। बिलासपुर जिले में प्रमोशन के बाद पोस्टिंग घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग ने बिलासपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया। मगर उनकी जगह एक ऐसे असिस्टेंट डायरेक्टर को जेडी का प्रभार दे दिया है, जो खुद ही इस मामले में शामिल हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर पर आरोप है कि वे खुद भी पोस्टिंग घोटाले में संलिप्त रहे। बताते हैं, बिलासपुर कमिश्नर भीम सिंह की जांच में भी असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।

पोस्टिंग घोटाले को उठाने वाले मरवाही के कांग्रेस नेता नरेंद्र राय इस सिलसिले में आज स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे से मिले। मंत्री से उन्होंने दागी अधिकारी को जेडी का प्रभार देने की शिकायत की। नरेंद्र राय ने एनपीजी न्यूज को बताया कि मंत्री चौबे ने उन्हें अश्वस्त किया कि दो-तीन दिन में बिलासपुर में नए जेडी की नियुक्ति कर दी जाएगी। साथ ही पोस्टिंग घोटाले में शामिल अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। चौबे ने ये भी कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

CG पोस्टिंग घोटाला: क्या कोरबा कलेक्टर की तरह बड़ा फैसला करेंगे स्कूल शिक्षा सचिव और डीपीआई? क्या पदोन्नति में हुए संशोधन पर गिर सकती है निरस्तीकरण की गाज?...

CG Posting Ghotala : रायपुर। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में जबरदस्त हलचल है और यह हलचल पदोन्नति में संशोधन के नाम पर हुए बड़े खेल के ऊपर बैठाई गई जांच को लेकर है। जहां एक तरफ इस मामले को लेकर पदोन्नति के खेल से रातो रात करोड़पति बन चुके सूबे के जेडी और लिपिको की नींद हराम है वही वह शिक्षक भी संशय में है जिन्होंने लाखों की रकम लूटाकर पदोन्नति में संशोधन करवाया है और अब बीच मझधार में है। दरअसल प्रदेश में पांचों संभागों में सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के पद पर पदोन्नति की गई है और सभी संभागों में जमकर खेला हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

Full View

Tags:    

Similar News