CG News-महिला सहायक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई: शासकीय कार्य में लापरवाही, सेवा समाप्त का आदेश जारी...

शिक्षक न्यूज़

Update: 2023-01-04 14:09 GMT
CG News-महिला सहायक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई: शासकीय कार्य में लापरवाही, सेवा समाप्त का आदेश जारी...

shikshak news

  • whatsapp icon

जशपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर ने शासकीय प्राथमिक शाला सारूडीह की सहायक शिक्षक सुपर्णा पाठक का शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सेवा समाप्त किया है।

सीईओ जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक सुपर्णा पाठक विगत 3 फरवरी 2017 से बगैर कोई सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। जिन्हें विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया था। किन्तु पाठक द्वारा किसी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस हेतु सामान्य प्रशासन समिति जनपद पंचायत जशपुर की बैठक के अनुमोदन उपरांत सहायक शिक्षक पाठक को एक माह पूर्व सूचना देते हुए सेवा समाप्त किया गया है।

Tags:    

Similar News