CG News: दो शिक्षक सस्पेंड- शराब पीकर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक निलंबित, सहायक शिक्षक पर भी गिरी गाज, हुए सस्पेंड

Update: 2022-11-28 15:53 GMT

कोरबा। शराब पीकर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक व निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है।

पहला मामला कोरबा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला विश्रामपुर का है। यहां राजकुमार राज प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है। अक्सर शराब पीकर स्कूल आने के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय में बीईओ कार्यालय करतला नियत किया गया है।

दूसरा मामला कटघोरा ब्लॉक का है। आसिफ खान सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कसनिया के पद पर पदस्थ है। उन्हें निर्वाचन ड्यूटी हेतु बीएलओ की जिम्मेदारी दी गयी थी। पर वे लगातार दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही कर रहे थे। साथ ही आपत्ति दर्ज कराने पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से भी दुर्व्यवहार किया। एसडीएम कटघोरा ने इसकी जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने आसिफ खान सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।



 




 


Tags:    

Similar News