CG News: 800 करोड़ में होगा छत्तीसगढ़ के 23 हजार स्कूलों का जीर्णोद्धार, NPG NEWS से प्रमुख सचिव डॉ0 आलोक शुक्ला बोले...
CG News: 23 thousand schools of Chhattisgarh will be renovated in 800 crores, Principal Secretary Dr. Alok Shukla told NPG NEWS...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रायमरी, मीडिल और हायर सेकेंड्री मिलाकर करीब 45 हजार स्कूल हैं। इनमें से करीब 23 हजार स्कूल भवनों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। किसी स्कूल की खिड़की टूटी तो किसी के दरवाजे बैंड हो गए हैं। कहीं बरसात में पानी भर जाता है तो रिमोट एरिया के सैकड़ों ऐसे स्कूल भवन जर्जर हो चुके हैं...जहां बारिष्श में पानी चूने के कारण स्कूल बंद करना पड़ जाता है।
मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद स्कूल भवनों पर कभी उस लेवल पर रखरखाव का काम नहीं किया गया, जिसकी दरकार थी। लिहाजा, स्कूल भवनों की स्थिति लगातार खराब होती गई। राज्य सरकार अब स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करने जा रही है। ज्ञातव्य है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए पिछले महीने 500 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस राशि से स्कूल भवनों को दुरूस्त किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों से स्कूलों के मरम्मत कार्य के लिए एस्टीमेट मंगाया तो सब 33 जिलों को मिलाकर करीब 800 करोड़ बैठ रहा है। मुख्यमंत्री ने जबकि 500 करोड़ राशि स्वीकृत किया था। बताते हैं, बाकी राषि के लिए भी मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ0 आलोक शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के नम्बर वन न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज को बताया कि स्कूल भवनों के रखरखाव के कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। कोशिश होगी कि बरसात से पहले काफी काम पूरा हो जाए।