CG News-दो शिक्षक सस्पेंड: छात्रा से मारपीट व स्टाफ से अभद्रता मामले में दो शिक्षक निलंबित

शिक्षक सस्पेंड

Update: 2022-12-01 16:21 GMT
Bijapur News
  • whatsapp icon

शिक्षक सस्पेंड

बीजापुर/ गरियाबंद। छात्रा से मारपीट के मामले में बीजापुर में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वही स्कूल समय पर नही आने वाली व सहकर्मियों से बदसलूकी करने वाली शिक्षिका को भी गरियाबंद में निलंबित किया गया है।

भैरमगढ़ विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला मिनगाचल के शिक्षक एलबी शेखर देवांगन के खिलाफ छात्रा से मारपीट की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करवा ड़ीईओ ने संयुक्त संचालक को जांच रिपोर्ट भेजी। जिसके आधार पर संयुक्त संचालक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भैरमगढ़ बीईओ कार्यालय नियत किया गया है।

वही दूसरा मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला कोनारी का है। यहां सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ सीमा दास पदस्थ है। उनके खिलाफ बीईओ कार्यालय से ड़ीईओ कार्यालय को शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था कि वे समय पर स्कूल नही आती न ही अध्यापन कार्य मे रुचि लेती है। साथ ही साथी शिक्षको से अभद्रता करती है। बीईओ के पत्र के आधार पर ड़ीईओ ने उन्हें निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय मैनपुर में अटैच किया है।

Tags:    

Similar News