संकुल के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

Update: 2022-08-08 11:21 GMT
WhatsApp

WhatsApp

  • whatsapp icon

कोरबा। संकुल के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामला कोरबा जिले ज करतला ब्लाक का है। ग्रुप में महिला शिक्षिकाएं भी हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

पूरा मामला कोरबा के करतला विकास खण्ड के केनाभांठा साजापानी में पवन कुमार बिंझवार सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। संकुल के स्कूलों के शिक्षको का व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है। जिसमे शिक्षक पवन कुमार द्वारा दो अगस्त को अश्लील मैसेज पोस्ट कर दिया गया था। जिस पर कई शिक्षकों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। महिला शिक्षिका भी इस ग्रुप में हैं जिनके द्वारा भी आक्रोश व्यक्त किया गया था।

मामले की शिकायत मिलने पर बीईओ संदीप पाण्ड के द्वारा मामले की जांच कर प्रतिवेदन जीपी भारद्वाज को भेजा गया था। जिसके आधार पर उक्त शिक्षक पवन कुमार बिंझवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News