CG जांच का आदेश: CM के निर्देश पर JD स्कूल शिक्षा के खिलाफ जांच का आदेश, 400 शिक्षकों की पोस्टिंग में करोड़ों का खेला! कमिश्नर करेंगे जांच, NPG से बोले प्रमुख सचिव...

Update: 2023-07-14 14:56 GMT

रायपुर। सरकार ने बिलासपुर के स्कूल शिक्षा के ट्रांसफर घोटाले में जांच का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांग्रेस नेता ने ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी कि 400 से अधिक ट्रांसफर में चार से पांच करोड़ का खेला किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया। और उनके निर्देश पर जांच का आदेश हो गया।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ़ आलोक शुक्ला ने एनपीजी से जांच के आदेश की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ ट्रांसफर में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। बिलासपुर के कमिश्नर भीम सिंह इसकी जांच करेंगे।

बताते हैं, बिलासपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा एसके प्रसाद ने सहायक शिक्षक से शिक्षक के प्रमोशन में बड़ा खेला किया। सुनियोजित तौर पर पहले प्रमोशन के बाद दूर पोस्टिंग की गई और उसके बाद 400 से अधिक ट्रांसफर संशोधित करते हुए शहर के आसपास के स्कूलों में पोस्टिंग दे दी।

इसके लिए डेढ़ से दो लाख तक वसूला गया। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेता नरेंद्र राय ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। उन्होंने अपने शिकायत में आरोप लगाया कि ज्वाइंट डायरेक्टर प्रसाद ने चार से पांच करोड़ रुपए का खेला किया है। सीएम के निर्देश पर ओएसडी ने स्कूल शिक्षा को पत्र लिख जांच करने कहा। आज इस पर आदेश हो गया। पढ़िये नरेंद्र राय का सीएम को पत्र और सीएम के ओएसडी ने स्कूल शिक्षा विभाग को क्या लिखा...दोनों पत्र इस प्रकार हैं..




Full View

 


 


Tags:    

Similar News