CG Election 2025: CG शिक्षकों की छुट्टियां निरस्त: डीपीआई के बाद जिला और ब्लॉक स्तर पर जारी हुआ निर्देश
CG Election 2025: स्थानीय चुनावों के कारण शिक्षकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। 20 जनवरी को चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

CG Election 2025: रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की वजह से प्रदेश में शिक्षकों की छुट्टिया निरस्त कर दी गई हैं। महीने पहले स्वीकृति अवकाश को भी रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में डीपीआई से मिले निर्देश के आधार पर जिला और ब्लॉक स्तर पर निर्देश जारी कर दिया गया है।
अफसरों के अनुसार 20 जनवरी को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा और आचार संहिता लगने के साथ ही शिक्षकों के अवकाश निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों से कहा गया है कि यदि किसी को अवकाश की जरुतर है तो जिला निर्वाचन अधिकारी से अवकाश स्वीकृत करना पड़ेगा। बता दें कि चुनावों में सबसे ज्यादा ड्यूटी शिक्षकों की ही लगती है।
