CG Education News: स्कूलों में पढ़ाई जाएगी अब बारहखड़ी, डीपीआई ने जारी किया आदेश

CG Education News:–प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बारहखड़ी पढ़ाई जाएगी। कक्षा पहली एवं दूसरी में भाषा सीखने की दृष्टि से बारहखड़ी का उपयोग सुनिश्चित करने तथा तीसरी एवं चौथी में रेमेडियल कक्षाओ की दृष्टि से बारहखड़ी का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश स्कूल शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद डीपीआई ने जारी किया है।

Update: 2025-10-23 11:34 GMT

Raipur रायपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को भाषा सीखाने के लिए बारहखड़ी पढ़ाई जाएगी। बारहखड़ी पढ़ाने के निर्देश स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अपनी विभागीय बैठक के दौरान दिए थे। इसी तारतम्य में डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश परिपालन हेतु सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को भिजवाए गए है।

भाषा सीखने और रेमेडियल टीचिंग हेतु बारहखड़ी का उपयोग कर पढ़ाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 25 अगस्त,2 सितंबर ,4 सितंबर को विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने हेतु विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए थे। जारी निर्देशों के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने डीपीआई को भी पत्र भेज कर निर्देश दिया था।

शासन के पत्र में यह निर्देश दिया गया था कि कक्षा पहली एवं दूसरी में भाषा सीखने की दृष्टि से बारहखड़ी का उपयोग सुनिश्चित करने तथा तीसरी एवं चौथी में रेमेडियल कक्षाओ की दृष्टि से बारहखड़ी का उपयोग सुनिश्चित करें।

शासन के पत्र के बाद डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों,जिला शिक्षा अधिकारियों और समस्त जिला मिशन समन्वयकों को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। इस हेतु प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं संकुल समन्वयकों को पत्र जारी करने और निरीक्षण के दौरान निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।



Tags:    

Similar News