CG BSC Nusring Admission: बीएससी नर्सिंग की प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद खाली सीटों में आज से होगा प्रवेश, चार नवंबर अंतिम तिथि

CG BSC Nusring Admission:– प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद बीएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों में आज से प्रवेश शुरू हो गए हैं। 4 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।

Update: 2025-10-30 12:17 GMT

CG BSC Nusring Admission

Raipur रायपुर। बीएससी नर्सिंग कोर्स की खाली सीटों में प्रवेश हेतु आज से एडमिशन स्टार्ट होंगे। बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग के बाद 28 अक्टूबर तक के कॉलेजों में प्रवेश हुए थे जिसके बाद रिक्त सीटों के लिए कल 29 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। ऑनलाइन आवंटित कॉलेजों में अभ्यर्थियों को 4 नवंबर तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा।

28 अक्टूबर तक के प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद बीएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों हेतु द्वितीय चरण का एडमिशन शुरू हो गया है। द्वितीय चरण में 312 लोगों को बीएससी नर्सिंग में प्रवेश मिला है। स्क्रुटनी और प्रवेश की प्रक्रिया 4 नवंबर तक के करनी है। कॉलेजों को निर्देश दिया गया है की अवकाश के दिन भी प्रवेश प्रक्रिया और स्क्रुटनी प्रक्रिया जारी रहेगी। स्क्रुटनी की प्रक्रिया भी आवंटित कॉलेज में ही होगी। एडमिशन रिसिप्ट जारी होने के बाद ही प्रवेश मान्य होंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि एडमिशन के उपरांत एडमिशन रिसिप्ट जरूर प्राप्त करें। 4 नवंबर को रात 11:59 तक के एडमिशन रिसिप्ट कॉलेज जारी कर सकेंगे।

दस्तावेजों के परीक्षण और पात्र होने पर ही कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। नियमों से हटकर और अपात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश देने पर कॉलेज जवाबदार होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि सभी शासकीय और निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में सभी प्रकार की सीटों का आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति के द्वारा किया जाता है इसलिए किसी भी प्रकार के झांसे में न आए।

प्रवेश में नियम विरुद्ध अर्थात स्क्रुटनी या प्रवेश में अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों की स्क्रुटनी करने और प्रवेश देने पर संस्था की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। इस संबंध में अदालत में प्रकरण लगने पर संस्था को ही जवाब देना होगा।

Tags:    

Similar News