CG Board 10th, 12th Result 2024: 10वीं-12वीं में सरकारी स्‍कूलों का जलवा: टॉपर्स में सबसे ज्‍यादा स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल के बच्‍चे, जाने...प्रयास विद्यालयों का हाल...

CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्‍तीगसढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की मैरिट सूची में छोटे शहरों के सरकारी स्‍कूलों ने बाजी मारी है। सबसे ज्‍यादा स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूलों के बच्‍चे इस सूची में शामिल हैं।

Update: 2024-05-09 08:27 GMT

CG Board 10th, 12th Result 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं- 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की मैरिट सूची में सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चे आगे हैं। सबसे ज्‍यादा जलावा स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूलों का रहा है। मैरिट सूची में सबसे ज्‍यादा बच्‍चे इन्‍हीं स्‍कूलों के हैं।

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी 10वीं की मैरिट सूची में कुल 59 बच्‍चे शामिल हैं। इनमें 18 राज्‍य के सरकारी स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल के बच्‍चे शामिल हैं। वहीं, प्रयास विद्यालयों के भी 6 बच्‍चे शामिल हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 3 बच्‍चे कांकेर प्रयास विद्यालय के हैं। जशपुर, रायपुर और दुर्ग प्रयास विद्यालय के एक-एक बच्‍चे शामिल हैं। वहीं 12वीं की मैरिट सूची में कुल 20 बच्‍चे अपना स्‍थान बनाने में सफल रहे हैं। इनमें 8 स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूलों के बच्‍चे शामिल हैं।

रिजल्‍ट जारी करते हुए मंडल की अध्‍यक्ष रेणु पिल्‍ले ने बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 3,45,686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,39,994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,57,072 है अर्थात् कुल 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,17,519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,23,386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16,165 (4.75 प्रतिशत) है। 02 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 19,012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 226 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

वर्ष 2023 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 1,77,790 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45,494 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 एवं हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्षा केन्द्र तथा 34 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं।वर्ष 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था।

Tags:    

Similar News