CG Anjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में सेलेब्रिटी नाइट 27 अप्रैल को...
CG Anjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में सेलेब्रिटी नाइट 27 अप्रैल को...

Anjaneya University
CG Anjaneya University: रायपुर। आंजनेय विश्वविद्यालय, रायपुर में इस बार एक खास और रोमांचक इवेंट आयोजित होने जा रहा है, जिसमें अर्जुन कानूनगो अपने दिल छूने वाले गीतों से महफिल सजाएंगे।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रांजलि गनी ने बताया कि यह इवेंट सभी के लिए ओपन है जिसे कोई भी संगीत प्रेमी विश्वविद्यालय आकर अपना इंट्री पास निःशुल्क ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी के लिए यह एक शानदार मौका होगा, जब वे लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर अर्जुन कानूनगो के साथ एक रोमांचक शाम का अनुभव करेंगे। सेलेब्रिटी नाइट में उनके हिट गाने और सुरों का जादू सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।