CG Anjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस...

Update: 2023-11-26 10:11 GMT
CG Anjaneya University: आंजनेय विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस...
  • whatsapp icon

CG Anjaneya University: रायपुर। भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जिसने संविधान को अपनी आत्मा में उतारा है। उक्त बातें डॉ भूपेंद्र करवंदे ने आंजनेय विश्वविद्यालय में हुए संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में संविधान ही सर्वोच्च है। भारतीय संविधान एक दस्तावेज है जो विधि और नीति के माध्यम से सरकार के अंगों के कार्यों का निर्धारण करता है।


विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं के प्रगतिशील सोच का ही परिणाम है कि आज हमारे देश की व्यवस्था बेहतर रूप से संचालित है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष राहुल तिवारी ने और आभार डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रांजलि गनी ने दिया। इस अवसर पर प्रति कुलपति सुमित श्रीवास्तव, महानिदेशक डॉ बीसी जैन, समस्त संकायध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News