CG 10th Board News: दसवीं बोर्ड में सारया कश्यप को 98 परसेंट मार्क्स, सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत से पाई कामयाबी...

CG 10th Board News: दसवीं बोर्ड में सारया कश्यप दसवीं बोर्ड में अपने स्कूल में टॉप आई है।

Update: 2025-05-14 13:00 GMT

CG 10th Board News: बिलासपुर। दयालबंद निवासी सारया कश्यप दसवीं बोर्ड सीबीएसई में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल में टॉप आई है।

सारया ने सेल्फ स्टडी को सबसे अच्छा माध्यम और अपने परिवार एवं गुरुजनों के बेहतर मार्गदर्शन को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है। सारया के पिता विनय कश्यप स्टेशनरी शॉप और मां शिवानी कश्यप स्कूल का संचालन करती है। सारया ने बताया की वो डॉक्टर बनना चाहती है।

Tags:    

Similar News