BPSC TRE 3.0 Exam Date: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें कब होंगे एग्जाम

BPSC TRE 3.0 Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा(BPSC TRE 3.0 Exam) लेकर नई अपडेट सामने आयी है. शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की तिथि बदल दी गयी है.

Update: 2024-06-12 07:14 GMT

BPSC TRE 3.0 Exam Date

BPSC TRE 3.0 Exam Date:पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा(BPSC TRE 3.0 Exam) लेकर नई अपडेट सामने आयी है. शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की तिथि बदल दी गयी है. अब बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होंगी. 

देखें नोटिस




 


19 से 22 जुलाई के बीच होंगे एग्जाम 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी. हालांकि दिनांक किसी कारणवश बदल सकता है. इस परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को भी मौका दिया गया है. अतिथि शिक्षकों को आवेदन करने के लिए 4 से 10 जून तक का समय दिया गया था. जिसकी वजह से परीक्षा तिथि बदली गयी है. इस चरण के तहत 87,774 शिक्षक पदों पर भर्ती होनी है.

तीसरी बार बदली तिथि 

आयोग ने तीसरी बार परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. इससे पहले परीक्षा 10 से 12 जून 2024 को आयोजित होनी वाली थी. जिसके बाद 27 जून से 30 जून 2024 तक बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा की गयी . वहीँ अब फिर नई तिथि जारी की गयी है. 

पेपर लीक के चलते रद्द हुई थी परीक्षा  

बता दें, शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियो में आयोजित किया गया था. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया. इस परीक्षा में लगभग करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीपीएससी पेपर लीक मामले की आर्थिक अपराध इकाई कर रही थी. जिसमे परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने के सबुत मिले थे. वहीँ इस मामले में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. 


Full View




 

Tags:    

Similar News