Bilaspur Teacher News: शराबी हेड मास्टर: शराब के नशे में आते हैं स्कूल ; अटेंडेंस लगाकर चले जाते हैं

Bilaspur Teacher News: प्रधान पाठक पर ग्रामीणों और अभिवावकों ने शराब के नशे में स्कूल आने और हाजिरी लगा वापस चले जाने की शिकायत करते हुए तत्काल हटाने की मांग की है।

Update: 2026-01-03 06:23 GMT

Bilaspur Teacher News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल में प्रधान पाठक के शराब के नशे में स्कूल आने और हाजिरी भरकर चले जाने का मामला सामने आया है। पूरा मामला बिल्हा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी का है। यहां के प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने नशे में स्कूल पहुंचने और बिना अध्यापन कार्य करवाएं वापस लौट जाने की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की है।

आरोप है कि प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी आए दिन नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हैं, अटेंडेंस रजिस्टर में अपनी हाजिरी दर्ज कराते हैं और इसके बाद स्कूल से गायब हो जाते हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार 31 दिसंबर को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल के चलते जिले में शिक्षक हड़ताल पर थे। उसी दिन प्रधान पाठक ने अटेंडेंस रजिस्टर में अपना नाम दर्ज किया, लेकिन स्कूल में उपस्थित नहीं रहे। आरोप है कि बच्चे भगवान भरोसे छोड़ दिए गए थे। ग्रामीणों का कहना है - कि यदि इस दौरान कोई हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता यह बड़ा सवाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि 1 जनवरी को पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण जब स्कूल पहुंचे तो मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे है, लेकिन प्रधान पाठक 11 बजे तक भी नहीं पहुंचे। एक घंटे बाद जब प्रधान पाठक स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे कई सवाल किए, जिस पर माहौल गरमा गया। सरपंच सतीश केसर के अनुसार प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी के खिलाफ पहले से कई शिकायतें हैं। उनका कहना है कि प्रधान पाठक अक्सर नशे की हालत में रहते हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं। सरपंच ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले की शिकायत बीईओ से भी की जा चुकी है। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा है कि बच्चों के भविष्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर प्रधान पाठक को तत्काल हटाया जाए और स्कूल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

गठित की जाएगी जांच समिति

जिला शिक्षा अधिकारी, विजय टांडे ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का कृत्य, यदि किया गया है, तो वह पूरी तरह गलत है। फिलहाल मामला जांच में है।

Tags:    

Similar News