Bilaspur News: शिक्षक ने पाइप से बच्चों को पीटा, शरीर में पड़े निशान पालकों ने स्कूल का किया घेराव...

Bilaspur News: खेल शिक्षक ने स्कूली बच्चों को बेरहमी पूर्वक पाइप से पीटा। जिससे उनके शरीर में निशान पड़ गए। शिक्षक ने बच्चों पर यह दबाव भी बनाया की वह घरवालों को सीढ़ियों से गिरने से चोट आना बताए। नाराज अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर दिया। डीईओ ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Update: 2025-12-08 15:34 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। तखतपुर के विज्डम द ग्लोबल स्कूल के खेल शिक्षक ने मासूम बच्चों की पाइप से जमकर पिटाई कर दी। जिससे बच्चों को चोटें आई है। जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे और पालकों ने कपड़े उतारे। तब बच्चों के पैर, पीठ व शरीर अन्य हिस्सों में चोट के निशान पर नजर पड़ी। आक्रोशित पालकों ने स्कूल प्रबंधन का घेराव किया। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

स्कूल के छात्र आयाश अग्रवाल के अभिभावक अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके बच्चे के साथ जमकर मारपीट की। उसके बाद टीचर ने उससे यह कहलवाने की कोशिश की कि वह सीढ़ी से गिर गया है। घटना के बाद बच्चे घर पहुंचे। तब कोई जानकारी नहीं दी। डर के मारे वे चुप रहे। कपड़े बदलवाते समय दादी की नजर बच्चे के शरीर पर पड़ी। बार-बार पूछने पर बच्चे रोते हुए बताया कि स्पोर्ट्स टीचर कई दिनों से पाइप से मार रहा था। इसके बाद अभिभावक शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। तब स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले को छोटी सी गलती बताकर सिर्फ मौखिक आश्वासन दिया कि आगे ऐसा नहीं होगा। डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि दोषी टीचर को हटाने पर विचार किया जाएगा, लेकिन इस संबंध में अभिभावकों को कोई लिखित कागज नहीं दिया गया।

स्कूल प्रबंधन ने खड़े किए हाथ

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने टीचर से माफी मंगवाकर मामले को खत्म करने की कोशिश की और यहां तक कह दिया कि अब आगे आपको जो करना हो, कीजिए, जो उनकी जिम्मेदारी से साफ पल्ला झाडऩे जैसा है। जबकि तथ्य यह है कि स्कूल परिसर में बच्चों के साथ होने वाली किसी भी दुर्घटना या हिंसा की पूरी जिम्मेदारी संस्थान की होती है, जिसका यहां स्पष्ट अभाव दिखाई देता है।

डीईओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

मामले की गंभीरता देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा है कि घटना की जानकारी उन्हें मिल चुकी है और शिकायतें प्राप्त होने के बाद उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल संज्ञान लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। टांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों के साथ मारपीट करना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि दंडनीय अपराध भी है। उन्होंने कहा कि वीडियो और फोटो की जांच की जा रही है और रिपोर्ट मिलते ही दोषी शिक्षक हो या स्कूल प्रबंधन के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News