भारतीय डायसपोरा: बहुविषयक शॉर्ट कोर्स के आयोजन में केंद्रीय मंत्री समेत जुटी कई हस्तियां
नई दिल्ली। श्री गुरु नानक देव खालसा कालेज में भारतीय डायसपोराः बहुविषयक शोर्ट टर्म कोर्स का आयोजन 12-31 अक्तूबर, 2022 तक किया गया। जिसमें उसके सहयोगी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद् और डायसपोरा रिसर्च एंड रिसोर्स सेंटर जैसी संस्थाएं रही। इस कोर्स का उद्घाटन सत्र कालेज परिसर में किया गया, जिसमें त्रिनिडाड और टोबैगो, ग्याना, मारीशस, सूरीनाम के हाई कमशिनर व केंद्रीय संयुक्त सचिव व राजदूत मणिका जैन उपस्थित हुए। कालेज प्रिंसिपल प्रो. गुरमोहिंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया। इस पाठ्यकोर्स के प्रभारी प्रो. गोपाल अरोडा और शैक्षिक कोर्डिनेटर जसविन्दर कौर बिन्द्रा रही।
इसमें दिल्ली यूनीवर्सिटी के विभिन्न कालेजों के, विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ, दूसरी यूनीवर्सिटियों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस पाठ्यक्रम के शैक्षिक सत्र ऑनलाइन और हाईब्रिड मोड से संपन्न हुए। अनेक विद्वानों ने डायसपोरा के अर्थ से लेकर, इसके विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। इस विषय पर यह अपनी तरह का पहला कोर्स रहा। इसके समापन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी और अन्य कई हाई कमिश्नर व राजदूत शामिल हुए। सुश्री मीनाक्षी लेखी ने इस पाठ्यक्रम की प्रशंसा की और विद्यार्थियों और कालेज टीम को सर्टिफिकेट भेंट किए। जिसमें सुश्री हरप्रीत बाहरी, डा.शैलजा, डा. अर्चना शर्मा, डा. कोमल, निधि शर्मा, सिरजन पाल सिंह, व अभिनव मिश्रा भी टीम के रूप में उपस्थित रहे। सुश्री मीनाक्षी लेखी ने इस कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया।