5 जनवरी से होगी राज्य स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता.... शासकीय कर्मचारी दिखाएंगे जौहर

Update: 2022-12-29 22:15 GMT

बिलासपुर। एक लंबे अंतराल के बाद फिर से न्यायधानी बिलासपुर के लोगों को अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट देखने का मौका मिलेगा। टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब बिलासपुर द्वारा आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में राज्य की 32 टीमें भाग लेंगी। जिसमें अलग-अलग शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष विवेक दुबे ने टूर्नामेंट के विषय में बताया कि हमारे क्लब द्वारा पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग विभाग की 32 टीमें शिरकत करेंगी , इन टीमों में नियमित और संविदा कर्मचारी शामिल होंगे । प्रतियोगिता 5 जनवरी से 15 जनवरी तक साइंस कॉलेज मैदान बिलासपुर में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में विजेता टीम को इनामी राशि 31000 तथा ट्रॉफी रखी गई है वही उपविजेता टीम को 15000 रुपए तथा ट्रॉफी रखी गई है , इसके अलावा भी प्रतिभागियों के लिए ढेर सारे इनाम रखे गए है । 15 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल रखा जाएगा । प्रतियोगिता में पीडब्ल्यूडी , जल संसाधन विभाग , नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग , स्कूल शिक्षा विभाग , उच्च शिक्षा विभाग , सिम्स की टीमें प्रवेश ले चुकी है । इस प्रतियोगिता में बेमेतरा , रायगढ़ , मुंगेली ,पेंड्रा , जांजगीर , कोरबा , राजनांदगांव समेत कई अन्य जिलों के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी विवेक दुबे मो 9691345789 से संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है ।

Tags:    

Similar News