आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, आय से अधिक संपत्ति के मामले में मनी लॉड्रिंग की होगी जांच

Update: 2021-09-11 10:10 GMT

NPG.NEWS
रायपुर, 11 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ के आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ पर्वतन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कर लिया है। ईडी ने पहले जीपी को नोटिस दिया था। इसके बाद फिर मामला दर्ज किया गया है।
ईडी में मामला कायम होने के बाद जीपी सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई है। जीपी के खिलाफ पहले आयकर विभाग ने दबिश दी थी। इसके बाद एसीबी ने छापा मारा। छापे में मिले दस्तावेजों के आधार पर रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जीपी को गिरफ्तार न करने का आदेश दिया था। अब उनके खिलाफ ईडी ने जांच प्रारंभ कर दिया है।

Tags:    

Similar News