भूकंप ब्रेकिंग : कई राज्यों में भूकंप के झटके…. . सिक्किम-भूटान बॉर्डर पर था केंद्र…. लोग डर से घरों से बाहर निकले

Update: 2021-04-05 10:51 GMT

नयी दिल्ली 5 अप्रैल 2021। बिहार, पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार के पटना, किशनगंज, अररिया और किशनगंज में यह झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक किसी तरह जान माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है. भूकंप का केंद्र सिक्किम-भूटान बॉर्डर पर था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है. राहत की बात यह है कि देश के किसी भी हिस्से इस भूकंप के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप रात के 8:49 पर आया था.

बताया जा रहा है कि सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

 

Tags:    

Similar News